Posts

सभी प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं: मोहम्मद इमरान (पूर्व अध्यक्ष पद प्रत्याशी नगर पंचायत पिरान कलियर)

Image
BKB News पहल करें सच की... रूड़की संवाददाता: मोहम्मद शाहनवाज आलम मोहम्मद इमरान फाइल फोटो पिरान कलियर। सोमवार 3 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जायेगा। मोहम्मद इमरान ने बधाई देते हुए कहा कि रक्षा बंधन भाई-बहनों का वह त्यौहार है जो उनके रिश्ते को अटूट मजबूती प्रदान करता है। रक्षाबंधन हिंदुओं में प्रचलित है पर इसे भारत के सभी धर्मों के लोग समान उत्साह और भाव से मनाते हैं। पूरे भारत में इस दिन का माहौल देखने को होता है, रक्षाबंधन का मतलब ही यह होता है कि भाई-बहन दोनों एक दूसरे के प्रति रक्षा के बंधन में बंध जाते हैं। इस दिन भाई अपनी बहनों को हदिया देते हैं। साथ ही उन्होंने कहा यूं तो भारत में भाई-बहनों के बीच प्रेम और कर्तव्य किसी एक दिन का मोहताज नहीं है, पर रक्षाबंधन के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की वजह से यह दिन इतना महत्वपूर्ण बना है। वर्षों से चला आ रहा यह त्यौहार आज भी बेहद हंसी-खुशी के साथ मनाया जाता है। राखी बांधना सिर्फ भाई-बहन के बीच का कार्यकलाप नहीं रह गया है। राखी देश की रक्षा, पर्यावरण की रक्षा, हितों की रक्षा आदि के लिए भी बांधी जाने लगी है।उन्होंने अपनी बात खत्म करते हुए कह...

ईद- उल- अज़हा एवं रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं: मोहम्मद दानिश सन ऑफ इमरान उर्फ मान्ना

Image
BKB News पहल करें सच की... रुड़की मोहम्मद दानिश फाइल फोटो संवाददाता: मोहम्मद असद अंसारी पिरान कलियर।मोहम्मद दानिश ने ईद उल अज़हा एवं रक्षाबंधन की मुबारकबाद देते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए त्यौहार को शांतिपूर्ण मनाया जाए। खास तौर पर उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से कहा कि जानवरों की कुर्बानी अपने घरों में ही करें। जानवरों का जो वेस्ट मटेरियल है उसको मिट्टी में दबा दें ताकि उससे बीमारी ना फैले। साथ ही उन्होंने कहा कि उनका इस्लाम इस चीज की इजाजत नहीं देता कि दूसरों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे। बाद में उन्होंने रक्षाबंधन के बारे में कहा यूं तो भारत में भाई बहनों के बीच प्रेम और कर्तव्य की भूमिका किसी एक दिन की मोहताज नहीं है पर रक्षाबंधन के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की वजह से ही यह दिन इतना महत्वपूर्ण बना है। वर्षों से चला आ रहा यह त्यौहार आज भी बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। राखी बांधना सिर्फ भाई-बहन के बीच का कार्यकलाप नहीं रह गया है।राखी देश की रक्षा की रक्षा, हितों की रक्षा, पर्यावरण की रक्षा आदि के लिए भी बांधी जाने लगी हैं।

मोहम्मद शौकीन ने इंटरमीडिएट में 74 प्रतिशत अंक हासिल करके बढ़ाया अपने मां-बाप और गांव का सम्मान

Image
BKB News पहल करें सच की ... रुड़की फाइल फोटो मोहम्मद शौकीन  संवाददाता: मोहम्मद तनवीर अहमद पिरान कलियर। महमूदपुर निवासी मोहम्मद शौकीन ने इंटरमीडिएट में अच्छे अंक हासिल करके अपने गांव का नाम रोशन किया है। उन्होंने पूरे साल कड़ी परिश्रम करके यह उपलब्धि हासिल की।उन्होंने बताया कि मेहनत कभी जाया नहीं जाती जितनी ज्यादा हम मेहनत करते हैं उतना अच्छा परिणाम मिलता है। साथ ही इंटरमीडिएट के दौरान उनकी दिनचर्या के बारे में पूछा गया । उन्होंने बताया कि स्कूल की पढ़ाई के अलावा रोजाना ३ से ४ घंटे अपने घर पर  पढ़ाईकरते थे। उन्होंने बताया कि स्कूल की पढ़ाई के अलावा सेल्फ स्टडी करना सफलता के लिए जरूरी है। वह रोजाना 5 से 6 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल का सफर तय करते थे।‌‌‌‍‍‍ घर में काफी खुशी का माहौल देखने को मिला। उनके मां-बाप ने खुशी जताते हुए कहा कि उनके लिए सौरभ की बात है कि उनके बच्चे ने स्कूल ,अध्यापकों एवं गांव वालों का नाम रोशन किया है । मोहम्मद शौकीन भविष्य में सिविल इंजीनियर बनना चाहते है...

सरकार के निर्देशानुसार शांतिपूर्वक ईद -उल -अज़हा मनाने की दी हिदायत:मौ.इमरान उर्फ मान्ना

Image
BKB News पहल करें सच की... रुड़की संवाददाता मोहम्मद आसिफ पिरान कलियर। नगर पंचायत पिरान कलियर शरीफ के पूर्व अध्यक्ष पद प्रत्याशी मोहम्मद इमरान उर्फ मान्ना ने सभी क्षेत्रवासियों को ईद उल अजहा की मुबारकबाद देते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार  त्यौहार को मनाए। उन्होंने कहा कि सभी नगरवासी शांति पूर्वक अपने घरों में ही कुर्बानी करें। आपसी भाईचारे के साथ सभी की धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखा जाए। अपशिष्ट पदार्थ को इधर -उधर न फेंककर मिट्टी में दबा दिया जाए ताकि उससे पैदा होने वाली बीमारी ना फैले। उन्होंने कहा कि इस मुबारक पर्व पर सभी लोग कोरोनावायरस खत्म होने और देश में अमन चैन की दुआ करें । फाइल फोटो मोहम्मद इमरान उर्फ मान्ना