मोहम्मद शौकीन ने इंटरमीडिएट में 74 प्रतिशत अंक हासिल करके बढ़ाया अपने मां-बाप और गांव का सम्मान


BKB News पहल करें सच की...


रुड़की

फाइल फोटो मोहम्मद शौकीन 


संवाददाता: मोहम्मद तनवीर अहमद
पिरान कलियर। महमूदपुर निवासी मोहम्मद शौकीन ने इंटरमीडिएट में अच्छे अंक हासिल करके अपने गांव का नाम रोशन किया है। उन्होंने पूरे साल कड़ी परिश्रम करके यह उपलब्धि हासिल की।उन्होंने बताया कि मेहनत कभी जाया नहीं जाती जितनी ज्यादा हम मेहनत करते हैं उतना अच्छा परिणाम मिलता है। साथ ही इंटरमीडिएट के दौरान उनकी दिनचर्या के बारे में पूछा गया । उन्होंने बताया कि स्कूल की पढ़ाई के अलावा रोजाना ३ से ४ घंटे अपने घर पर  पढ़ाईकरते थे। उन्होंने बताया कि स्कूल की पढ़ाई के अलावा सेल्फ स्टडी करना सफलता के लिए जरूरी है। वह रोजाना 5 से 6 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल का सफर तय करते थे।‌‌‌‍‍‍ घर में काफी खुशी का माहौल देखने को मिला। उनके मां-बाप ने खुशी जताते हुए कहा कि उनके लिए सौरभ की बात है कि उनके बच्चे ने स्कूल ,अध्यापकों एवं गांव वालों का नाम रोशन किया है । मोहम्मद शौकीन भविष्य में सिविल इंजीनियर बनना चाहते हैं कामना करते हैं कि वह यह उपलब्धि जरूर हासिल करेगे।

Comments

Popular posts from this blog

ईद- उल- अज़हा एवं रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं: मोहम्मद दानिश सन ऑफ इमरान उर्फ मान्ना

सभी प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं: मोहम्मद इमरान (पूर्व अध्यक्ष पद प्रत्याशी नगर पंचायत पिरान कलियर)