सभी प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं: मोहम्मद इमरान (पूर्व अध्यक्ष पद प्रत्याशी नगर पंचायत पिरान कलियर)

BKB News पहल करें सच की...

रूड़की

संवाददाता: मोहम्मद शाहनवाज आलम
मोहम्मद इमरान फाइल फोटो
पिरान कलियर। सोमवार 3 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जायेगा। मोहम्मद इमरान ने बधाई देते हुए कहा कि रक्षा बंधन भाई-बहनों का वह त्यौहार है जो उनके रिश्ते को अटूट मजबूती प्रदान करता है। रक्षाबंधन हिंदुओं में प्रचलित है पर इसे भारत के सभी धर्मों के लोग समान उत्साह और भाव से मनाते हैं। पूरे भारत में इस दिन का माहौल देखने को होता है, रक्षाबंधन का मतलब ही यह होता है कि भाई-बहन दोनों एक दूसरे के प्रति रक्षा के बंधन में बंध जाते हैं। इस दिन भाई अपनी बहनों को हदिया देते हैं। साथ ही उन्होंने कहा यूं तो भारत में भाई-बहनों के बीच प्रेम और कर्तव्य किसी एक दिन का मोहताज नहीं है, पर रक्षाबंधन के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की वजह से यह दिन इतना महत्वपूर्ण बना है। वर्षों से चला आ रहा यह त्यौहार आज भी बेहद हंसी-खुशी के साथ मनाया जाता है। राखी बांधना सिर्फ भाई-बहन के बीच का कार्यकलाप नहीं रह गया है। राखी देश की रक्षा, पर्यावरण की रक्षा, हितों की रक्षा आदि के लिए भी बांधी जाने लगी है।उन्होंने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि इस पर्व के दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का विशेष रूप से ध्यान रखें।

Comments

Popular posts from this blog

ईद- उल- अज़हा एवं रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं: मोहम्मद दानिश सन ऑफ इमरान उर्फ मान्ना

मोहम्मद शौकीन ने इंटरमीडिएट में 74 प्रतिशत अंक हासिल करके बढ़ाया अपने मां-बाप और गांव का सम्मान